गिरीडीह (GIRIDIH) : सुबह-सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के बेको के मुर्गी टोंगरी के पास टैंकर और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें स्कार्पियो सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गई, जिसके बाद बगोदर पुलिस ने सभी घायलों को डुमरी के मीना जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है. घायलों के अनुसार सभी पलौंजिया विवाह उत्सव में भाग लेकर बोकारो जिला के नावाडीह लौट रहे थे. इसी क्रम में बेको के मुर्गी टोंगरी के पास यह सड़क हादसा हो गया.
इस घटना में गोमो निवासी मनीष कुमार, उनकी पत्नी सोनी देवी और बेटी निशा रानी सहित नावाडीह निवासी रंजीत कुमार और उनकी पत्नी दिव्या रानी भी घायल हुई हैं. साथ ही साथ चालक मोहम्मद इस्लाम उर्फ बबलू को भी गंभीर चोट लगी है. चिकित्सकों के अनुसार दिव्या रानी और सोनी देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं अन्य सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments