धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बैंकमोड़ थाना के पुराना बाजार के एक होटल में पुलिस की टीम ने सोमवार को छापा मारकर एक युवती और दो युवक को हिरासत में लिया है. बैंकमोड थाने में हिरासत में लिए गए युवती और युवको से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की है. हालांकि, अभी तक सेक्स रैकेट चलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इलाके में पुलिस टीम के पहुंचते ही भगदड़ मच गई. लोगों का आरोप है कि बंगाल से यहां लड़कियां आती है और यहां सेक्स रैकेट चलाया जाता है. होटल का संचालक भी पुलिस हिरासत में है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड(धनबाद)
Recent Comments