पलामू (PALAMU) जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तिवारी बीघा गांव में रविवार की देर शाम तीन परिवार के आठ लोग उल्टी दस्त से बेहाल हो गए. फिर सभी पीड़ित पर बेहोशी का दौरा पड़ने लगा. जब हालत बहुत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रत्नेश राम को दी. सूचना मिलते ही डॉ पीएन सिंह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गांव में पहुंचे और सभी बीमार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता देख बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है.
यह है मामला
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में सभी परिवार के सदस्यों ने भोजन में चावल-सब्जी लिया था. तीन से चार घंटे के बाद एक के बाद एक सदस्य की तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई और फूड प्वाइजनिंग से सभी लोग बेहोश होने लगे. इनमें लालो देवी, सुषमा देवी, प्रमिला देवी, नेहा कुमारी, विभा कुमारी, पंकज कुमार, संजीव कुमार, रितेश कुमार के नाम शामिल हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ पी एन सिंह ने कहा कि सभी बीमार लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है.
Recent Comments