धनबाद में एनएच-दो नई दिल्ली-हावड़ा रोड ( जीटी रोड) पर बड़ा हादसा हुआ है। गोविंदपुर के नजदीक कौआबांध में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की माैत हो गई। मृतकों में झारखंड के रांची और रामगढ़ के रहने वाले बताए जाते हैं।

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप एन एच 2 जी टी रोड पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह 7:00 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्चा, दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक रांची और रामगढ़ घाटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आधार कार्ड के आधार पर एक मृतक की पहचान रामगढ़ के वसीम अकरम के हुई हैं। दुर्घटना सुबह 7:00 बजे उस समय हुई जब बरवाअडडा से गोविंदपुर की की तरफ स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे पुल में जा गिरी। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई ।

गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने तैयारी कर रही है। साथ ही पहचान पत्र और मोबाइल नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की जा रहीं है।