गुमला (GUMLA) : जिले के चैनपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के बैरटोली में एक बेटे ने अपने ही मां की लाठी से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी. इससे घटना स्थल पर ही मां की मृत्यु हो गई. मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय सोसन तिग्गा के रूप में हुई. घटना के बाद से ही आरोपी पुत्र सुबोध तिग्गा फरार है. घटना रात की बताई जा रही है. इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सुबोध तिग्गा हमेशा शराब के नशे में अपनी मां के साथ झगड़ा करता था. घटना की रात आरोपी ने शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे की मांग की, जब मां के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो नशे की हालत में सुबोध ने डंडे से पीट कर अपनी मां की हत्या कर दी.

घटना के बाद से ही पूरे गांव में शोक का माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने पुत्र के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला