रांची ( RANCHI) : जेपीएससी अभ्यर्थियों का आन्दोलन मंगलवार को उग्र हो गया. छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. JPSC की 7वीं से 10वीं तक की पीटी परीक्षा को लेकर मोराबादी मैदान में अभ्यर्थियों का महाजुटान हुआ. इस दौरान BJP विधायक नवीन जायसवाल और भानु प्रताप शाही भी शामिल थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान JPSC छात्रों पर लाठीचार्च किया गया. 

यह है मामला

JPSC अभ्यर्थी कट ऑफ मार्क्स (Cut Off Marks) जारी न किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि एक ही सीरियल के कई नंबर को सफल किया गया है. प्रश्नपत्र और अन्य कई मसले पर ही उनकी आपत्ति है.  इन्हीं कारणों से पिछले 23 दिनों से अभ्यर्थी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर भी अड़े हुए हैं. इस प्रदर्शन में अभ्यर्थी JPSC कार्यालय तक मार्च निकालने की तैयारी में थे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने बैरिकैडिंग लगा रखी थी. इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और छात्रों पर लाठी प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया.

मंगलवार को विभिन्न जिलों से जेपीएससी अभ्यर्थी  धीरे-धीरे रांची के मोराबादी स्थित बापू  वाटिका पहुंच रहे हैं. एकत्रित होकर यह  जेपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे. इस बीच जेपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. जेपीएससी अध्यक्ष को हटाने की मांग की जा रही है.