दुमका(DUMKA) : जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुए गैंग रेप मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला ने जरमुंडी थाना को एक आवेदन दिया था जिसमें महिला ने बताया कि जरमुंडी के तीन युवकों ने घर में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया था. इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर किसी को नहीं बताने के लिए बोला था. आवेदन मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को सबूत के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में पुलिस अभी एक और युवक की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)
Recent Comments