देवघर (DEOGHAR) के अधीक्षक उत्पाद कमल नयन सिन्हा के निदेशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल की सहायता से रिखिया थाना के बारा, उदयपुरा, घोरमारा के साथ अन्य जगहों में सघन और व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें करीब 40 लीटर महुआ शराब और 38 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 4 लोगों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.

अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार

बता दें कि उदयपुरा से रवि कुमार यादव और मुकेश यादव को उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (a) के तहत गिरफ्तार किया गया. जबकि उदयपुरा निवासी नित्यानंद यादव और बारा निवासी सिकंदर तुरी, पांचू तुरी, मटरू तुरी के साथ घोरमारा निवासी संजय चौधरी के विरूद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. इसके अलावा जसीडीह थाना के बजरमडुआ और कुंडा थाना के काशीडीह में उत्पाद छापेमारी करते हुए 30 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बजरमडुआ से प्रकाश यादव, विजय पासवान और काशीडीह से नंदकिशोर झा, विनोद शाह को अवैध शराब के साथ बेचते हुए गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्ट : रितुराज सिंन्हा, देवघर