धनबाद (DHANBAD) - जन जागरण अभियान के तहत धनबाद के उत्साहित कांग्रेसियों की सभा 24 नवंबर को राजगंज के बिराजपुर में हुई. इसके पहले जीटी रोड बरवाअड्डा किंग्स पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल जुलूस निकला जो महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बिराजपुर गांव पहुंचा.
बता दें कि कांग्रेसियों का दावा है कि अब महंगाई सिर पर सवार है और भाजपा को सत्ता से बेदख़ल करने के सिवा जनता के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री सह वरीय कांग्रेस नेता मन्नान मलिक धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय कांग्रेस नेता सह जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेसका जन जागरण अभियान पूरी ईमानदारी से चल रहा है. वहीं कांग्रेस की टोली गांव गांव में पहुंच रही है. साथ ही किसान तक जा रही है और यह टोली एक एक व्यक्ति तक जाएगी और उन्हें सचेत करेगी कि किस तरह उन्हें बेवकूफ बनाकर उनकी जमीन उनके धंधे को बर्बाद किया जा रहा है.
ग्रामीणों और बेरोजगारों को मिलेगा उनका हक
जलेश्वर महतो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाघमारा क्षेत्र में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का 70% तक आधिपत्य खत्म हो गया है. वहीं कोल क्षेत्र में व्यवसायी अब आराम डीओ लगा रहे हैं कोयला उठाव हो है. मजदूरों को 10 हजार रुपये मिलने लगे हैं. अब किसी को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं है. धीरे धीरे ढुल्लू का बचा खुचा सम्राज्य भी खत्म हो जाएगा. कांग्रेस ने ठान लिया है कि ग्रामीण, मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों को उनका हक, सम्मान और रोजगार दिलाकर रहेगी. पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने मौके पर कहा कि महंगाई चरम पर है और कांग्रेस का जन जागरण अभियान जिस दिन खत्म होगा, उस दिन सरकार घुटने पर आ जाएगी और महंगाई पर नियंत्रण पा लिया जाएगा. धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 14 नवंबर से धनबाद जिला कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है. बता दें कि 14 से लेकर 29 नवंबर तक के बीच प्रयास होगा कि सभी गांव में अभियान की आवाज पहुंचे. इतना ही नहीं अब तो गांव में रात्रि विश्राम की भी योजना बनी है और जन जागरण के माध्यम से जनता को जागृत करना है. साथ ही महंगाई से त्रस्त जनता को बताना है कि कैसे भाजपा आपके वोट का गलत इस्तेमाल कर फायदा उठा रही है. वरीय कांग्रेस नेता सह जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जन जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को यह बताया जाए भाजपा की कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है. भाजपा बड़े-बड़े सपने दिखाकर सत्ता में तो आ गई लेकिन सत्ता का बेजा लाभ उठा रही है. मोदी राज में अंबानी और अडाणी ने अधिकांश मीडिया हॉउस पर कब्ज़ा कर लिया है. मुख्यधारा के मीडिया तो विपक्ष की आवाज़ जनता तक पहुंचाने के बजाय भाजपा की जयकारा लगाने में व्यस्त हैं.
सरकार की वादाखिलाफी
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को यह बताना जरूरी है कि किस तरह उनके साथ वादाखिलाफी हो रही है. गांव के नौजवानों को महंगाई के खिलाफ मुखर करना है. उन्हें बताना है कि उनकी हाथों में इतनी ताकत है कि वह सरकार को घुटने पर ला सकते हैं. किसान आंदोलन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की ताक़त एक बार फ़िर सबके काम आया. देश में काला कृषि कानून के खिलाफ एक माहौल बना, लोगों को बताया कि इसके लागू होने से क्या क्या नुकसान होने वाला है. नतीजा है कि केंद्र की मोदी सरकार को किसान आंदोलन के आगे घुटने टेकने पड़े. वहीं कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है अभी तक भाजपा की सरकार कांग्रेस को कोस रही है, लेकिन कांग्रेस कुछ करने के पहले ही सोचती है और भाजपा करने के बाद सोचती है. नतीजा है कि भाजपा हर एक निर्णय से वापस लौट जाती है. कांग्रेस कार्यकर्ता अब गांव में रात्रि विश्राम कर और सुबह प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जागृत करेंगे और बताएंगे कि कांग्रेस से देश को क्या फायदे हैं और भाजपा से देश को क्या नुकसान है. जन सभा में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें और धैर्य पूर्वक नेताओं की बातें सुन रहे थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments