बोकारो (BOKARO)  में एक महिला के कटा हुए सिर मिलने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. इस अमानवीय घटना की चर्चा चारों ओर आग की तरह फैल गई. बता दें कि मंगलवार की 6 बजे शाम बोकारो के सेक्टर 12 थाना पुलिस को सतनपुर के स्थानीय लोगों के द्वारा महिला के कटे हुए सर की सूचना मिली जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कटे सर को कब्जे में लिया. साथ ही कटे सर से अलग हुए धड़ की खोजबीन शुरू कर दी.

नहीं हुई मृतका की पहचान

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह एक महिला का कटा हुआ सिर है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए कटे हुए सिर को थैले में डालकर सड़क किनारे झाड़ी के पीछे फेंक दिया है. पुलिस अपनी प्रक्रिया के तहत कटे सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हांलाकि सभी संबंधित स्थानीय थाने में मृतका की फोटो देकर सूचना कर दी गई है. कहीं से भी मिसिंग रिपोर्ट हो या नहीं भी हो तो भी इसकी पड़ताल की जाएगी इसकी पहचान कर परिजनों से भी संपर्क किया जाएगा. पुलिस अपनी कार्रवाई के तहत कटे हुए सिर का धड़ भी तलाश कर रही है. इसमें जो भी अपराधी सनलिप्त हैं, उस पर पुलिस अपने अनुसंधान के तहत कार्रवाई करेगी.

स्थानीयों में दहशत

बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का महौल बन गया है. साथ ही चारों ओर इसकी चर्चा की जा रही है. अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इस गुत्थी को सुलझा पाने में सफल हो पाएगी. इससे मृतक की पहचान हो सके और अपराधी को सजा दिलाई जा सके.

रिपोर्ट : चुमन कुमार, बोकारो