धनबाद (DHANBAD) - भारतीय जनता पार्टी ,ओबीसी मोर्चा के बैनर तले बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पिछड़ी जाति मोर्चा, ग्रामीण एवं महानगर ने सम्मिलित रूप से एक दिवसीय धरना दिया और हेमंत सरकार को 27% आरक्षण देने के वादे को याद दिलाया.  धरना में पहुंचे सांसद पीएन सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर उनकी  सरकार बनी तो पिछड़ी जाति को 27% आरक्षण मिलेगा लेकिन सत्ता में आने के बाद 14% से बढ़ाकर 27% करने की मांग की जा रही है.

हेमंत सोरेन अपने वादे को भूल गए हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र में मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण में वृद्धि की है.  मंत्रिपरिषद में 27 पिछड़ी  जाति के मंत्रियों को शामिल किया है, हम हेमंत सरकार को याद दिला रहे हैं कि हठधर्मिता छोड़ें और पिछड़ा वर्ग आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करें. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में अभी युवा विरोधी ,रोजगार विरोधी ,ओबीसी विरोधी सरकार चल रही है. हर एक मोर्चे पर हेमंत सोरेन की सरकार विफल है. सरकार अपने वादे के अनुसार 27% आरक्षण लागू करे. विधायक ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और ट्रांसफर -पोस्टिंग उद्योग चला रही है. जिसका भाजपा के कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे है. पूर्व मेयर  शेखर अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बहुत सारे झूठे वादे कर सरकार में आई लेकिन सरकार में आने के बाद सारे वादों को भूल गई. सरकार के 2 वर्ष पूरे हो गए फिर भी यह सरकार अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतरी है. सरकार को यह याद दिलाने के लिए पूरे राज्य में भाजपा ओबीसी मोर्चा के बैनर तले धरना दिया जा रहा है और हेमंत सरकार को सोए से जगाने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद