रांची (RANCHI) : राज्यपाल रमेश बैस ने 24 नवंबर को  JPSC चेयरमैन अमिताभ चौधरी को राजभवन तलब किया. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को भी राजभवन बुलाया गया था. लगभग एक घंटे की लम्बी मुलाकात के बाद अध्यक्ष राजभवन के बाहर निकल कर मीडिया के सवालों से बचते दिखे. अमिताभ चौधरी ने कहा कि "सबके उत्तर मेरे चेहरे पर हैं. निश्चिन्त रहिये सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. मुस्कुराते रहिए, वेबसाइट पर सारे जवाब कल मिल जाएंगे".

ये रहे शामिल

गौरतलब हो कि मंगलवार की देर शाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल से  मुलाकात की थी. मोरहाबादी में अभ्यर्थियों के साथ -साथ बीजेपी और आजसू के विधायक भी शामिल थे. रांची पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में लाठीचार्ज किया था. 23 नवंबर को JPSC अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से अभ्यर्थियों ने मुलाकात की, साथ में हटिया विधायक नवीन जयसवाल और भवनाथपुर विधायक  भानुप्रताप शाही, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो भी मौजूद थे.

19 सितम्बर को हुई थी पीटी परीक्षा 

पीटी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. वार्तालाप के बाद सभी अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्वक आयोग का घेराव को समाप्त किया था. बता दें कि 19 सितम्बर को JPSC  ने पीटी की परीक्षा ली थी. विगत कुछ दिन पूर्व ही परिणाम घोषित किए गए थे. कई परीक्षा केंद्रों  के छात्रों के लगातार सीरियल नंबर वाले का परिणाम घोषित किया गया था. उसके बाद ही अभ्यर्थयों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया था. परीक्षा को रद्द करने की मांग शुरू कर दी गयी थी. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )