देवघर (DEOGHAR) में होने वाले साले ने होने वाले बहनोई को गोली मार दी. घायल का रांची में इलाज चल रहा है. घटना इसी सोमवार को सारवां थाना के घोरपरास जंगल के पास घटी थी. बता दें कि मोहनपुर थाना के रघुनाथपुर का रहने वाला मतीउर रहमान की शादी 24 नवंबर को तय थी. घर में शादी का माहौल अपने चरम पर था, लेकिन इस शादी से इसके होने वाला साला फ़ैयाज़ खुश नहीं था. फ़ैयाज़ अपनी बहन का निकाह मतीउर से नहीं कराना चाहता था.
सभी नामजद गिरफ्तार
पिछले दिनों मतीउर रहमान अपने जीजाजी अफ़ज़ल अंसारी के साथ एक शादी में शरीक होकर मोटरसाइकिल पर सवार होक वापस घर लौट रहा था. इसी बीच पहले से अपने साथियों के साथ घात लगाए फ़ैयाज़ सारवां थाना के घोरपरास के पास अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा. गोली लगने से मतीउर के बहनोई अफ़ज़ल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर हालत में मतीउर को सदर अस्पताल भेज गया. स्थिति चिंताजनक बनने के कारण सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. यहां मतीउर का इलाज जारी है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा सारवां थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार 3 में से एक का क्रिमनल बैकग्राउंड
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि घायल मतीउर के निकाह अपनी बहन से नहीं होने को लेकर इनके साला ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना में प्रयुक्त 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, घटना के वक़्तआरोपियों द्वारा पहने जैकेट, मोबाइल और बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार 3 में से एक का आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस द्वारा पत्रकारों के सामने पेश करने के बाद सभी आरोपी को न्यायालय में भेज दिया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिंन्हा, देवघर
Recent Comments