गुमला (GUMLA ) गुमला जिला के विभिन्न इलाको में रहने वाले टानाभगत भगत समुदाय के लोग आज भी जमीन की मालगुजारी टैक्स को माफ करने की मांग कर रहे हैं. झारखंड में रहने वाले टानाभगत समुदाय के लोगों के गांव घर का विकास लम्बे समय तक नहीं हो पाया था, लेकिन विगत दिनों जब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इनके विकास को लेकर टानाभगत विकास परिषद का गठन किया तो उनके विकास का रास्ता ना केवल खुला बल्कि उसमें तेजी आई उसी का परिणाम है कि उनके गांव का विकास हो रहा है. लेकिन आज भी टानाभगत समुदाय के लोग मालगुजारी टैक्स को माफ करने की मांग लगातार कर रहे हैं. इसे लेकर जिला मुख्यालय आकर टाना भगत लगातार आवाज भी उठा रहे हैं.
जमीन माफ़ी की मांग कब होगी पूरी
जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी भी टानाभगत भगत के विकास को लेकर सक्रियता से काम कर रहे हैं. टानाभगत के विकास का कार्य देखने वाले जिला के अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता की माने तो टानाभगत के सम्पूर्ण विकास को लेकर काम किया जा रहा है. कई क्षेत्र में काफी बेहतर काम भी हुआ है. सरकार के द्वारा गठित टानाभगत विकास परिषद के माध्यम से उनके गांव घर का तो विकास हो ही रहा है. लेकिन देखना है कि उनकी जमीन की टैक्स माफी का जो मांग है, वह कब तक पूरी होती है. यह तो आने वाला समय बताएगा, क्योंकि यह सरकार के स्तर की बात है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह (गुमला )
Recent Comments