धनबाद (DHANBAD) - झारखंड का वासेपुर, धनबाद का वासेपुर, गैंग्स आफ वासेपुर, थोड़ी भी अनबन हुई नहीं कि  ठोक दो, के मंत्र पर यहां की समानांतर व्यवस्था चलती है. बुधवार को भी वासेपुर में यही सब दिखा. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गैंगस्टर फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान को वासेपुर के अलीनगर में दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. उसे 4 से अधिक गोलियां मारी गई है. हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गए. नन्हे खान को आनन-फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.  डॉक्टरों के अनुसार नन्हे खान के शरीर पर प्रारंभिक तौर पर गोलियों के चार से अधिक  निशान दिख रहे हैं.

वासेपुर सहित पूरे धनबाद में हड़कंप

इस घटना से वासेपुर सहित पूरे धनबाद में हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन रेस हो गया. एएसपी सहित पुलिस के वरीय अधिकारी भागे भागे  घटनास्थल पर पहुंचे.  उसके पहले आसपास के लोग नन्हे खान को अस्पताल ले गए. अस्पताल में भी मौत की खबर जैसे बाहर आई हंगामा होने लगा, पुलिस भी सुरक्षा के ख्याल से अस्पताल पहुंची लेकिन रह रह कर हो हंगामा होता रहा.  वासेपुर में बात बात में हत्या की घटना कोई नई बात नहीं है.  अभी हाल ही में जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या कर दी गई थी, उस हत्या के बाद जमीन कारोबार से ही जुड़े नन्हे खान की हत्या धनबाद की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अस्पताल में फहीम खान का बेटा  इकबाल खान काफी गुस्से में था.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद