रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. फोरलेन पतरातु से भुरकुंडा की ओर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने अनियंत्रित होकर पेड़ मे जोरदार धक्का मार दिया. इससे कार में बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतना जोरदार था कि कार भी पूरी तरह जल कर राख हो गया. गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में था. कार के जोरदार टक्कर से पेड़ भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में पेड़ का जड़ तक उखड़ गया. भुरकुंडा की ओर से आ रही कार उल्टा होकर पतरातु दिशा की ओर मुड़ गया. खबर मिलते ही मौके पर भदानीनगर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया है. मिली जानकारी अनुसार सभी रामगढ़ अरगड्डा सिरका के बताएं जा रहे हैं.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments