देवघर (DEOGHAR) : जिले के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को पूजा दर्शन के लिए और भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसे लेकर जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. समाहरणालय में जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीसी, एसपी, नगर आयुक्त, सहित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अधिकारी और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे. काफी लंबी चली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला प्रशासन द्वारा मंदिर में और बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया कराने को लेकर तीर्थ पुरोहितों से सहयोग करने की अपील की गई. तीर्थ पुरोहितों द्वारा भी अपनी समस्या के अलावा कई सुझाव जिला प्रशासन को दिया गया.

प्रशासन द्वारा तीर्थ पुरोहितों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया गया. बैठक के बारे में चर्चा करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में श्रद्धालु सुलभ और बेहतर तरीके से बाबा का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे. वहीं बैठक में आगामी शिवरात्रि और श्रावणी मेला के सफल संचालन पर भी चर्चा की गई है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पिछले दो बार से श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने से देवघर सहित संताल परगना की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर