जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - द न्यूज़ पोस्ट में खबर प्रमुखता से छपने के बाद मानगो नगर निगम हरकत में आया और शौचालय का न सिर्फ ताला खोला गया बल्कि उसमें पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग का काम शुरू कर दिया गया. उत्साहित लोगों ने विकास सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि द न्यूज़ पोस्ट की खबर का मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया था जो पूरा किया जा रहा है.

प्रमुखता से खबर प्रकाशित 

द न्यूज़ पोस्ट की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. तीन दिन पूर्व ही मानगो के गोकुलनगर के लोगों की समस्या को दिखाते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी. जिसमें दिखाया गया था कि कैसे सार्वजनिक शौचालय में दो सालों से तालाबंदी थी और महिलाओं-पुरुषों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा था. वहां बोरिंग की भी व्यवस्था नहीं थी. विकास सिंह के नेतृत्व में लोगों ने मानगो नगर निगम को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था. स्थानीयों की मांगे पूरी नहीं होने पर उनके द्वारा तेज़ आंदोलन की तैयारी थी.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर