दुमका (DUMKA) : भाजपा की ओर से उपराजधानी दुमका में 25 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया. यह अभियान पेट्रोल और डीज़ल की मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग को लेकर है. 

पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार मूल्यवृद्धि सेपरेशान जनता को केंद्र सरकार ने दीपावली से एन पहले तोहफा दिया था. पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए की एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा की गई थी. इसके बाद से ही कई प्रदेशों में पेट्रोल व डीजल के वैट में कटौती की घोषणाएं राज्य सरकारों द्वारा की गई. लेकिन झारखंड में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया. गुरुवार को इसी बाबत झारखंड की हेमंत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए दुमका में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. 

 हस्ताक्षर अभियान के तहत पूर्व मंत्री लुइस मरांडी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नगर थाना के समीप पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. इस बाबत पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दे रही है. अब राज्य सरकार को भी चाहिए कि इन पदार्थों पर वैट कम कर जनता को राहत दे. पूर्व मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ही यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.