रांची (RANCHI) - केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में ₹5 और ₹10 की कटौती के बाद से ही झारखंड प्रदेश की राजनीति पेट्रोल और डीजल की तरह भभक रही है. प्रदेश की विपक्षी पार्टी भाजपा वैट में कमी कराने को लेकर लगातार हेमंत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. इसी कड़ी में 25 नवंबर को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बता दें कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से राज्य सरकार से जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की गई. मौके पर पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाली जनता ने भी इस कार्यक्रम में समर्थन लिया. ताकि सरकार का ध्यान जल्द से जल्द इस मसले क्रेंदित हो सके.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची