पलामू (PALAMU) - हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण और प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने गुरुवार को हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के अति पिछड़े बुद्धू बिगहा के दलित टोला पहुंचे. उन्होंने 25 गरीब दलित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने दलित परिवारों का बन रहे पीएम आवास का निरीक्षण भी किया. जहां एसडीओ ने आवास निर्माण कार्य की सराहना की. उन्होंने उन्हें अपना आवास ठीक से बनाने की बात कही.
आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने का दिया आश्वासन
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने दलित परिवारों से विशेष बात चीत की. दलित परिवारों से उनकी समस्याएं सुनी. सभी ग्रामीणों ने बताया कि उनके टोला में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. इसके बाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर को बुद्धु बिगहा का आंगनबाड़ी केंद्र तत्काल नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में स्थानांतरित कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दलित परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी और चूल्हा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित डीलर को निबंधन कराने का भी निर्देश दिया है.
पीएम आवास योजना का लाभ
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर लारायण ने मौके पर कहा कि इस टोला के लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है. सभी योग्य लाभुकों को पेंशन भी मिलता है. पेयजल की भी समुचित व्यवस्था है. उन्होंने दलित परिवारों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ेंगे, तो परिवार की स्थिति रहन सहन सभी में बदलाव होगा. उनके बच्चे भी अधिकारी बनेंगे. उन्होंने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह को दलित टोला के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही. मौके पर मुखिया कमलेश सिंह, प्रखंड नाजिर रुंजय कुमार, रोजगार सेवक प्रवेज आलम, भोला मुसहर, रामचंद्र मुसहर, गुड्डी देवी, कुसमी देवी, प्रदीप मुसहर, गणेश सिंह,मुन्द्रिका बारी, जनेश्वर राम, सोनु सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments