रांची (RANCHI) - झारखंड के नक्सलियों(Naxal) और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस (ATS) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एटीएस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस जब्त किया है. बरामद हथियारों में लगभग एक दर्जन से अधिक पिस्टल, 400 कारतूस शामिल हैं. पूरे मामले में कई हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की भी सूचना है.