पाकुड़(PAKUR) : झारखंड में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर घटाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के महेशपुर और पाकुड़िया के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. महेशपुर में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ सिमपुर स्थित विमला किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप से कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र शेखर सिंह, नरेन साहा और अरुण मरांडी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. महेशपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाते हुए दामों में पांच रुपए और दस रुपए की कमी की है. केंद्र सरकार की तर्ज पर एनडीए शासित सभी राज्यों और गैर-भाजपा शासित अनेक राज्यों ने वैट घटाकर जनता को राहत दी है. लेकिन, झारखंड सरकार ने अब तक दामों में कोई कमी नही की है. यह अभियान पेट्रोल-डीजल में टैक्स कटौती के लिए राज्य सरकार पर दवाब बनाने के लिए चलाया जा रहा है.
वहीं पाकुड़िया में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गौरव इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप से प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, तपन मंडल, हिरदयानंद भगत और गुड्डू चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ(पाकुड़िया)/राजेश कुमार(महेशपुर), पाकुड़
Recent Comments