दुमका (DUMKA) - अतिक्रमण के खिलाफ दुमका जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया. एसडीओ महेश्वर महतो के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया. बता दें कि बस स्टैंड से टीन बाजार चौक, सब्जी मार्केट सहित नीचे बाजार में सड़कों का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से ना केवल जुर्माना वसूल किया गया बल्कि दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई. इतना ही नहीं अतिक्रमण कर सड़क पर अस्थाई निर्माण को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया. इस बाबत एसडीओ महेश्वर महतो ने कहा कि प्रशासन कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. अतिक्रमण मुक्त होने से दुमका शहर की सड़कें काफी चौड़ी दिखने लगी. अतिक्रमण के कारण प्रायः यहां की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था.

रिपोर्ट : पंचम कुमार झा, दुमका