जामताड़ा (JAMTARA) : जिले के सदर अस्पताल में निश्क्त लोगों को प्रमाण पत्र के लिए कैंप लगाया गया. इसमें डॉक्टर मुंशी के नेतृत्व में ऑर्थोपेडिक, जनरल फिजिशियन और आंख-कान की जांच की गई. इस कैम्प के माध्यम से 50 से अधिक दिव्यांगों की जांच की गई.
कैंप की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में निश्क्तों के साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन पहुंचे. इसके चलते अस्पताल परिसर में मेले जैसा माहौल बन गया. हालांकि भीड़ में इक्के दुक्के लोग ही मास्क लगाए हुए थे तो वहीं बाकीं लोग सोशल डिस्टेंस को धत्ता बता रहें थे. सदर अस्पताल में कई बीमार लोग भी भीड़ में शामिल थे. बता दें कि कोविड-19 का तीसरा फेज आहट दे रहा है. सरकार तीसरे फेज की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी कर रही है. मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है. बावजूद इसके सदर अस्पताल की स्थिति सभी को डरा रही है. यही हाल जामताड़ा के चौक चौराहे का भी है.
आरपी सिंह जामताड़ा
Recent Comments