धनबाद (DHANBAD) -नया बाजार धनबाद के रहने वाले महताब आलम उर्फ नन्हे को बुधवार को वासेपुर में गोली मारने के बाद उसे शहीद निर्मल महतो अस्पताल ले जाया गया था. वहां पहुंचे नन्हे के समर्थकों ने महिला चिकित्सा कर्मियों को नन्हे को जीवित बचाने के लिए कहने के साथ बदसलूकी की और उन्हें मार कर गाड़ देने की धमकी दी गई. स्थिति ऐसी हो गई थी कि सुरक्षाकर्मी भी लाचार और विवश दिखे. महिला चिकित्साकर्मियों ने वहां से भागकर अपनी सुरक्षा की. जिसके बाद इलाज का सारा काम पुरुष चिकित्सकों ने किया. इस घटना से डरी सभी महिला चिकित्साकर्मी बुधवार रात ही अपनी पीड़ा बताने धनबाद के डीसी के आवास पर पहुंची.
उपायुक्त ने दिया भरोसा
उपायुक्त ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. तब जाकर महिला चिकित्साकर्मी वापस लौटी. डीसी ने अस्पताल के अधीक्षक और एसएसपी को सीसीटीवी फुटेज से बदसलूकी करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि कल नन्हे को जब अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल परिसर में उसके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई थी. हो हल्ला होने लगा था. गोली मारने वालों का गुस्सा भीड़ में शामिल लोग डॉक्टरों पर निकालने को उतारू दिख रहे थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments