लातेहार (LATEHAR) : बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेचा पंचायत के टिकुआं गांव में गुरुवार को एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. इनकी पहचान गांव की 73 वर्षी फुलबसिया  देवी के रूप में की गई है. वे अपने बेटे-बहू व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, थाना प्रभारी श्री निवासी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस टीम के द्वारा घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी ने मृत महिला के बेटे- बहू और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इस घटना को लेकर अरवलिया पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा. थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन भी कर दिया गया है.

रिपोर्ट : शशि शेखर, बरवाडीह (लातेहार)