गोड्डा (GODDA) - शुक्रवार की अहले सुबह जिला मुख्यालय स्थित हटिया चौक की PNB की शाखा में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. बैंक के अंदर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी. जिसके बाद अग्निशमन ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. वहीं बैंक के अंदर हुए नुकसान का अभी तक अंदाजा नहीं लगा सका गया है. हालांकि खबर सम्प्रेषण तक अग्निशमन कर्मी मौके पर अभी भी मौजूद हैं.