जामताड़ा (JAMTARA) - वर्षों से जामताड़ा में नारी शिक्षा का अलख जगाने वाले विद्यालय की छात्राएं और शिक्षक मानचलों के उत्पीड़न से परेशान हैं. यह आलम जामताड़ा के सीने पर स्थित इंदिराचौक का है. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राएं और शिक्षिका असुरक्षित हैं. यहां आमतौर पर जिले के आला अधिकारियों और राजनेताओं का लगातार आना जाना लगा रहता है, पर बेटियों के दर्द से सब वाकिफ रहते हुए भी उदासीन से हैं.  बता दें कि विद्यालय के शिक्षिकों द्वारा इस आशय  लिखित जानकारी उपायुक्त को दी गई है. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अश्लील कमेंट्स

यहां दबंगों की शह पर स्कूल गेट को ही जबरन ऑटो पार्किंग बना दिया गया है. साथ ही वहीं पर फूल बेचने वाले की गुमटी है. यहां मनचलों का जुटाव दिन भर बना रहता है. ऑटो में भद्दा गाना बजता है. विद्यालय आने वाली लड़कियों पर अश्लील कमेंट्स पास होते हैं. आलम यह है कि गेट के पास ही बदमिजाजी लोग खड़े हो कर लघुशंका करता हैं. ऐसा करने से मना करने पर उल्टा विरोध कर स्कूल स्टाफ को  खड़ी खोटी सुनाते हैं. इस संबंध में अंचल से लेकर समाहरणालय तक गुहार लगायी गयी है. पर इस बाबत कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई है.

रिपोर्ट : आर पी सिंह, जामताड़ा