सरायकेला(SARAIKELA)-- सरायकेला-खरसावां जिला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 35 वर्षीय मरीज ने सदर अस्पताल के तीसरे माले के बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है.घटना के बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई है. मरीज का नाम हरिलाल महतो बताया जा रहा है. जो सरायकेला थाना अंतर्गत बाना पंचायत के मुड़ाकाटी गांव का रहने वाला था.

अस्पताल के तीसरे माले से कूदकर दी जान

बता दें कि मृतक ने बीते मंगलवार को मनसा पूजा का उपवास रखा था. जिसके बाद उसकी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं बीती रात उसने अस्पताल के तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त अस्पताल में मृतक की पत्नी साथ में ही मौजूद थी. हांलाकि मृतक के आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया हैं. मृतक की पत्नी के अनुसार उसके पास आत्महत्या करने की कोई ठोस कारण नहीं था.

अगली सुबह होने वाला था डिस्चार्ज

घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे अस्पताल के चिकित्सक डॉ यू रजक ने बताया कि मरीज स्वस्थ्य हो गया था. आज सुबह उसकी छुट्टी होनेवाली थी. ऐसे में अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं.

 

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला