गुमला(GUMLA)-गुमला जिला में नक्सली और अपराधिक गतिविधियों पर बहुत हद तक लगाम लगाने के बाद अब गुमला पुलिस ग्रामीण इलाकों में युवाओं का भटकाव ना हो इसके लिए पुलिस लगातार पहल कर रही है, गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि इलाके में नक्सली और अपराधियों पर काबू पाने के साथ-साथ नक्सलियों और अपराधियों को युवाओं का साथ ना मिल सके इस दिशा में भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर कई बार युवाओं के साथ बैठक भी की गई है. यहां के युवा प्रतिभाशाली है और खेल से जोड़ने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह सही दिशा में आगे बढ़ सकें.
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी का फायदा उठाकर कई बार नक्सली और अपराधी संगठन के लोग ग्रामीण युवाओं को अपने साथ में लेकर उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं लेकिन इसको रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सूचना तंत्र को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि अगर किसी भी इलाके में इस तरह की सूचना मिलती है तो पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई कर सके,इसको लेकर लगातार ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है, सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित दिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करें और युवाओं को सही रास्ते पर चलने की सलाह दें.
गुमला जिला आदिवासी बहुल गरीब इलाका होने के कारण इस इलाके में आसानी से नक्सलियों और अपराधियों को नए युवाओं का साथ मिल जाता है जो कि निश्चित रूप से काफी चिंता का विषय है इस मामले को गुमला के पुलिस कप्तान ने ना केवल गंभीरता से लिया है बल्कि इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए पुलिस युद्ध स्तर पर काम कर रही है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह,गुमला,
Recent Comments