जसीडीह,देवघर(DEOGHAR)-आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन पर डीआरएम के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रेलवे की लापरवाही उजागर हो गई, जब एक महिला यात्री का पैर स्टेशन से बाहर निकलने के दौरान नाले के उपर लगाये गये लोहे के जाली मे फंस गया. जिससे महिला घंटों छटपटाती रही, मौके पर फंसी महिला को बचाने लिए यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. बता दें कि महिला उस लोहे के जाली में घंटो फंसी रही. जिसके बाद रेल कर्मी आनन-फानन में महिला को निकालने मे जुट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जसीडीह स्टेशन का ए ग्रेड के अंतर्गत रखा गया है लेकिन मरम्मत के आभाव में जाली काफी डैमेज हो चुका था. जिसके कारण उन्हें कभी भी किसी हादसे का सामना करना पड़ सकता हैं.
रिपोर्ट:अरविंद कुमार,जसीडीह
Recent Comments