दुमका/जरमुंडी(DUMKA)-जरमुंडी प्रखंड के अंबा स्कूल को इन दिनों प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन सेंटर में तबदील कर दिया गया हैं.जहां ग्रामीणों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दे कि यहां वैक्सीन की फर्स्ट डोज और सेकेण्ड डोज दोनों की व्यवस्था एक ही साथ की गई हैं. एक ही सेंटर में दोनों की स्लॉट्स देने के कारण परिसर में काफी भीड़ हो गई. जिससे चिंता की स्थिति उतपन्न हो गई.प्रशासन को इस अव्यवस्था के तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो कही ऐसे ना हो जाय कि कोरोना से सुरक्षा के लिये टीकाकरण करने आए लोग खुद ही कोरोना से संक्रमित हो जाएं.
ना सोशल डिस्टन्सिंग और ना ही मास्क
वैक्सीन सेंटर में वैक्सीनेशन की फर्स्ट डोज और सेकेण्ड डोज दोनों की व्यवस्था एक ही साथ होने के कारण वहां ग्रामाणों की काफी भीड़ उमड़ गई. भीड़ में मौजूद लोगों के बीच न ही सोशल डिस्टन्सिंग कायम थी और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ था.
रिपोर्ट:सुतिब्रो गोस्वामी,दुमका/जरमुंडी
Recent Comments