राखी का त्योहार हर वर्ष भाई बहन के लिए खास होता है कोरोना काल में सभी पर्व त्योहार के मायने बदल चुके हैं, हर बहन अपने भाई को सबसे खूबसूरत और अच्छी राखी बांधने की चाहत रखती हैं. भाई बहन के खूबसूरत त्योहार रक्षाबंधन के अब कुछ ही दिन बचे हैं.बाजार में हर तरह की राखियां मौजूद हैं. जैसे- बच्चों के लिए म्यूजिकल, लाइटिंग, कार्टून के अलावा फूड वाली राखियां. नाम वाली राखियां, मोती, शीशे, रत्न वाली राखियां, एंटीक और डिवाइन राखियां आदि. अगर आप चाहती हैं कि इस राखी पर अपने भैया की कलाई पर कुछ ऐसा सजाए जो एंटीक होने के साथ-साथ आपकी आस्था, विश्वास और ईश्वर से भी जुड़ा हो, तो चिंता न करें. हम आपको ऐसी राखियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो त्योहार से जुड़ी आस्था और विश्वास को दर्शाती है. ये राखियां सिंपल होने के साथ आकर्षक होती है, जो भाई की कलाई पर बंधी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.
राखी को देखकर ही सरप्राइज हो जाएगा भाई
राखी तो हर साल आती है और हर बार अपने भैया के लिए राखी चुनते हुए बहनों के जेहन में एक बात जरूर आती है कि उनकी राखी इतनी खास हो की भाई राखी को देखकर ही सरप्राइज हो जाए. चिंता मत कीजिए आपके इस सवाल का जवाब भी हमारे पास है. अगर आपका भाई फूडी(Foodie) है, यानि कि उसे खाने का बहुत शौक है तो फूडी भाई के लिए भी एक से बढ़कर एक राखियां मौजूद हैं. आप सोचेंगे फूडी होने का कलाई पर बंधने वाली राखी से क्या ताल्लुक है. तो जरा इन राखियों पर नजर डालें आपको सबकुछ समझ में आ जाएगा. भैया के लिए राखी चुनते हुए बहनों के जेहन में एक बात जरूर आती है कि उनकी राखी इतनी खास हो की भाई राखी को देखकर ही सरप्राइज हो जाए. आपके इस सवाल का जवाब भी हमारे पास है. अगर आपका भाई फूडी(Foodie) है तो उसके लिए भी एक से बढ़कर एक राखियां मौजूद हैं.
बाज़ारों में उपलब्ध पिज़्ज़ा पैटर्न राखी
कई तरह के पकवान वाली राखियां बिक रही बाजार में
पिज्जा, बर्गर, चाउमीन, सैंडविच वाली राखियां इस बार बाजारों में आपको राखियों को लेकर नया प्रयोग देखने को मिलेगा. सामान्य राखियों के साथ कुछ अनोखी राखियां भी नजर आएंगी. जिन पर आपको फल, सब्जी और पकवान सजे नजर आएंगे. इस बार कारीगरों ने बच्चों को लुभाने के लिए यह नया प्रयोग किया है. अबतक आमतौर पर बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन, एंग्री बर्ड, कार्टून वाली राखियां बनाई जाती थी, लेकिन इस बार राखियों के कलेवर में बदलाव आया है. जिनमें पिज्जा, बर्गर, चाउमीन, सैंडविच, नूडल्स, इडली, डोसा, गोल गप्पे, समोसे, फिंगर चिप्स, मेवे समेत कई तरह के पकवान वाली राखियां बनाकर तैयार की गई हैं,जिस तरह से पकवान खाने में अच्छे लगते हैं उसी तरह से ये राखियां भी देखने में बेहद सुंदर है और ये आपके छोटे भैया को तो जरूर रिझाएंगी. इन राखियों को आप 50 से दो सौ रुपये तक में खरीद सकते हैं. ऐसा पहली बार होगा जब बच्चों की कलाइयों में राखी के रूप में तरह-तरह के पकवान बंधे नजर आएंगे.ये राखियां राजस्थान से बनकर आ रही हैं.
Recent Comments