चाईबासा ( CHAIBASA)- सावन पूर्णिमा रविवार को मनाये जाने वाले राखी के त्यौहार को लेकर चाईबासा- चक्रधरपुर के बाज़ारों में शनिवार को रौनक देखने को मिला. कोरोना के कारण पहले जैसे हालात तो नहीं है, फिर भी लोग सावधानी बरतते हुए खरीदारी करते नजर आये. भाई बहन के पवित्र रिश्ते को परिभाषित करते इस त्यौहार में मुंह मीठा करना बनता है. लिहाजा मिठाई की दुकानों में भिन्न भिन्न प्रकार के मिठाइयों को दुकानदारों ने सजा रखा है.
बात करें राखी की तो इस बार बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून कैरेक्टर से लेकर धार्मिक देवी देवता से जुड़ी राखियों की बाज़ार में भरमार देखने को मिली. राखियों में कहीं डोरेमोन है तो कहीं छोटा भीम तो कहीं श्री कृष्णा, कहीं हनुमानजी हैं तो कहीं पब्जी की राखियाँ. बच्चों को आकर्षित करने के लिए हर तरह की राखी बाज़ार में मौजूद है. वहीँ रंग बिरंगी सुन्दर-सुन्दर डोरी, स्टोन व बुटिक की आकर्षक राखियाँ भी हैं जो इस त्यौहार में भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए तैयार है. तीन रूपये से लेकर 11 सौ रुपये की राखी बाज़ार में उपलब्ध है. गरीब हो या आमिर भाई बहन का रिश्ता हर राखी में अनमोल है.
मिठाई का कारोबार भी अच्छा चल रहा है. मिठाई की दूकान पर कई तरह के आकर्षक और स्वादिष्ट मिठाइयों की सेज लगी है. कोरोना के कारण अगर ग्राहक दुकान तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर पर घर तक मिठाई भिजवाई जा रही है. दुकानदार आकाश गुप्ता बताते हैं कि राखी को लेकर उन्होंने अच्छी तैयारी कर रखी है. ग्राहकों के मांग के अनुरूप हर तरह की मिठाइयाँ उनके दुकान पर मौजूद है. गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है. उनकी कोशिश है की भाई बहन के इस त्यौहार में ग्राहकों को उच्चतम क्वालिटी की ताज़ा बनी हुई मिठाइयाँ ग्राहकों तक पहुंचाई जाये.
रिपोर्ट : जयकुमार,चाईबासा
Recent Comments