पाकुड़(PAKUR) के रद्दीपुर ओपी के सुंदर पहाड़ी क्षेत्र में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन और पत्थरों के भंडारण को लेकर खान निरीक्षक पिंटू कुमार ने बीते दिन छापेमारी कर दो पत्थर क्रशर को सील कर दिया गया. मामले को लेकर खान निरीक्षक ने महेशपुर थाना में बिना अनुज्ञप्ति लिए पत्थर का भंडारण और क्रशर संचालन के खिलाफ दो लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है.जिसमें से पश्चिम बंगाल के बिरहमपुर निवासी किरण शेख और फहीमुद्दीन मंडल बोढ़ा गांव निवासी शामिल हैं.