रामगढ ( RAMGARH) - झारखंड के रामगढ़ जिला में कोयले की चोरी कोई बात नहीं है, लेकिन इन दिनों कोयले की चोरी के साथ बालू की तस्करी भी धडल्ले से जारी है. कोयला और बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, ताकि जिले में अवैध कारोबार अंकुश लगाया जा सकें, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अवैध कारोबार को रोकने के लिए हमेशा दावा भी करती रही है, इसके बावजूद जिले में कोयले और बालू की तस्करी जारी है. रामगढ के कोलियरी या नदी किनारे के इलाके में जमा किए गए कोयले और बालू के अवैध भंडारण इस बात के सबूत हैं कि जिले के टास्क फोर्स के नाक के नीचे काला कारोबार जारी है. रामगढ के कर्मा कोलियरी से अवैध कोयला मोटरसाइकिल और साइकिल के सहारे यहां की फैक्ट्री में पहुंचाए जाते हैं. अवैध कोयला लेने वाले फैक्ट्री के मालिकों का कर्मा कोलियरी के सुरक्षा कर्मी का रहता है सांठगांठ. टास्क फोर्स द्वारा इन फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कोई नहीं किया जाता है. जिससे कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठीक इसी तरह नदी घाटों से भी बालू का अवैध धंधा चल रहा है.
रिपोर्ट : गुड्डू पांडेय, पतरातू,रामगढ
Recent Comments