रांची ( RANCHI) -तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान इन दिनों संकट से गुजर रहा है. अफगानिस्तान मे रह रहे प्रवासियों की मुसीबतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद सभी देशों ने अपनी अपनी नीति बनाई है. भारत सरकार ने भी अपनी नीति स्पष्ट कर दी है. अफगानिस्तान से आने वाले सभी नागरिकों के लिए ई-वीजा अनिवार्य कर दिया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है. अब कोई भी नागरिक बिना ई-वीजा के भारत नहीं आ सकता.गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान मे सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए निर्देश जारी किया है. कोई भी अफगानी नागरिक बिना ई -वीजा के भारत न आए. सुरक्षा स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि सभी अफ़गान नागरिक केवल ई -वीजा पर भारत की यात्रा करें.
केंद्र ने कहा है कि ई-आपातकालीन एक्स –विविध वीजा की शुरुआत से आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है. इस प्रकार से अफगानी नागरिकों को भारत आने पर अब ई-वीजा लेना होगा.
पहले जारी किए गए सभी वीजा अब होंगे रद्द
तालीबानियों के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.सभी नागरिक इधर उधर भागने की प्रयास में लग गए थे. इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट कर दिया है की सभी अफगानी नागरिकों के पहले से जारी किए गए वीजा तत्काल प्रभाव से अमान्य कर दिए गए है.
Recent Comments