जामताड़ा (JAMTARA)-साइबर अपराध की दुनिया का मोस्ट वांटेड अपराधी सीताराम मंडल गिरफ्तार कर लिया गया हैं. उसके साथ सहयोगी शातिर मजिद अंसारी भी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों पर देश के विभिन्न प्रदेशों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.जिला के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए ये खुलासा किया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी जेसीआईटी के डाटा एनालिसिस के आधार पर की हुई है.
साइबर अपराध के लिए प्रशिक्षण दिया करता था मोस्ट वांटेड सीताराम मंडल
करमाटांड़ थाना के सिंदरजोरी का मोस्ट वांटेड सीताराम मंडल को जामताड़ा और हैदराबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ हैदराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है. जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय साइबर अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ के डाटा एनालिसिस के बाद की गई है.बता दें कि जामताड़ा में साइबर अपराध के शुरुआती दौर में सीताराम मंडल प्रशिक्षण दिया करता है. सीताराम मंडल पर अमिताभ बच्चन के खाते से रूपया उड़ाने का भी आरोप है. इस पर जामताड़ा सहित देश के विभिन्न भागों में 15 मामला दर्ज है. जिसकी पुष्टि एसपी जामताड़ा ने किया है. एसपी ने साइबर मामले में कानूनी दांवपेच का सहारा लेकर अपराधियों के बच जाने की बात स्वीकारा है. वहीं भरोसा व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय डाटा एलआईसी की शुरुआत होने से बेहतर परिणाम सामने आएंगे.
रिपोर्ट:आरपी सिंह,जामताड़ा
Recent Comments