गिरिडीह(GIRIDIH) के देवरी प्रखंड के जरियाबागी नदी के पास 11 हजार तार को ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री खंभे पर चढ़ते ही करंट की चपेट में आ गया. जिससे वो पूरी तरह से झुलस गया.घटना के बाद घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी पहुंचाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे गिरिडीह से धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद के अस्पताल ले जाने के दौरान घायल की मौत हो गई.  इधर धनबाद पीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे  मृत घोषित कर दिया और शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .बता दें कि बिजली मिस्त्री की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के बाजगुंडा निवासी शहादत अंसारी के रूप हुई  है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ, वहां से बांसडीह फीडर और रायडीह फीडर दोनों गुजरा हुआ हैं, लेकिन बिजली मिस्त्री शहादत ने बांसडीह फीडर का शट डॉउन लेकर भूल से रायडीह फीडर में काम करने लगा, जिसके कारण ये हादसा हआ. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक का माहौल छा गया.

रिपोर्ट:दिनेश कुमार ,गिरिडीह