चार मंजिला मकान भरभरा कर गिरा,मलबे में तीन लोग दबे,घटना के बाद मची अफरातफरी,स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत और  बचाव कार्य मे जुटी.

धनबाद(DHANBAD) कतरास भगतडीह मुहल्ला स्थित एक चार मंजिला मकान गुरुवार की देर शाम भरभरा कर ढह गया.मकान में रहने वाले प्रदीप गुप्ता,पत्नी रंजीता देवी,पुत्र सुभांशु मलबे में दब गए.घटना के बाद  इलाके में अफरा तफरी माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय कतरास थाना को दिया गया.सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता का  मकान है जिसमें उनके भाई प्रदीप  और उनकी पत्नी, पुत्र रहते थे.आज आचनक से पूरा मकान ध्वस्त हो कर गिर गया.जब तक घर में रहने वाले कुछ समझ पाते  तब तक सभी लोग मलबे में दब चुके थे.