गुमला(GUMLA) जिला के दर्जनों स्वस्थ कर्मियों को बीते सात महीनें से वेतन नहीं मिल रहा हैं. डाक्टरों को वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों  का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं स्वस्थ कर्मियों ने इसको लेकर सिविल सर्जन से मुलाकात कर अपनी समस्या की जानकारी दी है, जिसके बाद सिविल सर्जन ने जल्द से जल्द  वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है.

ईमानदारी से सेवा की केवल सराहना,वेतन अब भी बकाया

गुमला जिला में काम करने वाले काफी एएनएम को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं. जिसके कारण उनके परिवार को आर्थिक दिक्क्तों से दो चार होना पड़ रहा है. बता दें ये वही स्वस्थ कर्मी हैं जो कोरोना के विपरीत समय मे भी बिना अपनी जान की चिंता किये पूरी ईमानदारी से अपना काम किया.स्वस्थ कर्मियों ने बताया की अगर उन्हें वेतन नहीं मिला तो मजबूरन वो आंदोलन करेंगे. इसको लेकर स्वस्थ कर्मियों ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर अपनी समस्या की जानकारी देने के साथ-साथ जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं होने पर आगे जोरदार आंदोलन की बात कहीं हैं. उनका मानना हैं कि कोरोना के दौरान उनके कार्यो की सराहना तो हुई लेकिन वेतन का भुगतान को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई.

जल्द ही वेतन भुगतान का आशवासन

वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर जिला के सिविल सर्जन ने काफी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पूरी ईमानदारी से कोरोना काल मे सेवा की उनका वेतन कभी भी नहीं रुकना चाहिए. इसलिए वे पूरे मामले की जांच करवाएंगे. जिसके बाद स्वस्थ कर्मियों के ना केवल वेतन का भुगतान होगा बल्कि इसको लेकर जिस स्तर पर लापरवाही हुई हैं उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.

रिपोर्ट:सुशील कुमार,गुमला