धनबाद(DHANBAD) के बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना के सी पैच में नियम को ताक पर रख कोयले का उत्पादन किया जा रहा है.जिसके कारण क्षेत्र में आग की लपटें सुलग रहीं हैं.इससे क्षेत्र के चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है.इस नज़ारे को देख स्थानीय लोगों के मन में डर बैठ गया हैं. कई दशकों से बसे वाशिंदों को अब आग के बवंडर के बीच जीने की नौबत आ गई हैं. सी पैच खुलने के बाद लगभग 183 परिवार दिन रात मौत को अपने नजदीक महसूस कर रहे हैं,लेकिन इनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है.प्रशासन की ओर से अब तक अगर उन्हें कुछ मिला है तो बस आश्वासन.

क्षेत्र की ज़मीन हैं खोखली

बता दें कि इस क्षेत्र में पहले ही सरफेस इंक्लाइंड का काम चल चुका है.जिस कारण नीचे का जमीन खोखला है.लापरवाही के कारण बाद में आग भी लग चुका है. फिर भी सारे नियमों को ताक पर रखकर सी पैच में जबरन ब्लास्टिंग और कोयले के उत्पादन किया जा रहा है. वही बीते दिन निकले आग के बवंडर और धुए ने लोगों के मन में दहशत भर दिया है.लोगों को अपनी मौत नजदीक नजर आ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आग के बवंडर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर 11 परिवार बसा हुआ है. जिनके बीच काफी खौफ का महौल बना हुई हैं.

रिपोर्ट:विनोद सिंह,धनबाद