रामगढ़(RAMGARH) रामगढ़ जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र सिधवॉर कला में सेना का फायरिंग रेंज है. यहां पहाड़ की तलहटी में सेना के जवान रोजाना फायरिंग करते हैं.बता दें कि सेना के जवानों के फायरिंग की गोलियां लगातार फायरिंग रेंज से गांव की ओर भी चली जाती है. जिससे कई बार लोगों को गोली भी लग चुकी है. जानकारी के अनुसार बीते दिन सेना के फायरिंग रेंज में जवान फायरिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान फायरिंग रेंज के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित सिधवारकला के विकास कुमार के आवास के तरफ सेना के फायरिंग के कारतूस पहुंची.

घायल महिला को रिम्स रेफेर कर दिया गया है

घर के बाहर पोछा लगा रही विकास कुमार की पत्नी मीना कुमारी के बाय हाथ में सेना के फायरिंग की एक गोली जा लगी. जिससे वह घायल हो गई.जिसके बाद घायल मीना कुमारी के पति विकास कुमार और अन्य लोगों ने सेना के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. लेकिन सेना के अधिकारियों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. गांव के कुछ लोग घायल मीना कुमारी को लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचे.सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल मीना कुमारी की तत्काल इलाज शुरू कर दी. सदर अस्पताल में बताया गया कि घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स रेफर कर दिया जाएगा. घायल मीना कुमारी के पति विकास कुमार ने बताया कि सेना के फायरिंग की गोली उसकी पत्नी के हाथ में लगा है.

सेना की फायरिंग रेंज की गोली से गांव में इससे पहले भी कई लोग हो चुके है घायल

गांव के लोगों की माने तो क्षेत्र में सेना के फायरिंग रेंज की गोली 2 किलोमीटर दूर तक जाती है. गांव में इस घटना के पहले भी कई बार लोगों को गोली लगने की घटना घट चुकी है.बता दें कि पूर्व में गांव की सुनीता को कमर में गोली लग चुकी है. जबकि एक अन्य लड़की यशोदा को पैर में गोली लगी थी. बार-बार सेना को इस बात की जानकारी देने के बाद भी इसका कोई असर नहीं दिखता है. नतीजा ये हैं की सेना की गोली लगने से एक बार फिर गांव की महिला घायल हो गई हैं.

रिपोर्ट: जयंत सिन्हा,रामगढ़