धनबाद(DHANBAD)-ईसीएल मुगमा एरिया की राजपुरा कोलियरी के बाद अब कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन में चाल धंसने की घटना हो गई. घटना में एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई हैं. आनन-फानन में उसका खुदिया नदी घाट पर दाह संस्कार भी कर दिया गया है. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान अचानक चाल धंस पड़ी. इससे कोड़ा कुलही निवासी घोचू मोदी की मौत हो गई. कुछ ही समय के अंदर घटना की खबर आग की तरह फैल गई.जानकारी के अनिसार परिवार वालों और अवैध कोयला उत्खनन कर रहे लोगों ने आनन-फानन में शव को मलवे से बाहर निकाला और खुदिया नदी में शव का दाह संस्कार कर दिया.

पहले भी घट चुकी है ऐसी ही घटना

गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए देखे जा रहे है. ईसीएल मुगमा एरिया में दो दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है. बता दें कि एक दिन पहले राजपुरा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अभी मामला गर्म ही था की दूसरी घटना घट गई है.

रिपोर्ट: विनोद सिंह,धनबाद