जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) कारगिल युद्ध के नायक रहे मनोहर कुंकल का निधन जम्मू कश्मीर के अमरनाथ में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हो गया था.मनोहर कुंकल जी का पार्थिव शरीर आज राँची से सड़क के रास्ते गम्हरिया चेक-पोस्ट लाया गया. जहां से सीधे चाईबासा के लिए भेज दिया गया. दिवंगत सैनिक के गांव दोकट्ठा में शोक और गर्व के माहौल के बीच ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर देर शाम जमशेदपुर के सोनारी लाया जाएगा जहां परिवार के पास पहुंचकर पूर्व सैनिक अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता,जमशेदपुर
Recent Comments