हजारीबाग – जिले के गोरहर और बरकट्ठा थाना पुलिस ने नौकरी देने वाले एक गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार,एक बाइक, 8 मोबाइल, विभिन्न बैंको का 13 पासबुक, 11 चेकबुक और 11 डिबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों ने स्वीकार किया है कि वे लोग लड़कियों का फोटो दिखाकर ठगी का काम करते हैं. वे लोग फर्जी आईडी बना कर सर्विस प्रोवाइड करने नाम पर लोगों से ठगी का काम करते हैं.