लातेहार(LATEHAR)-सदर थाना क्षेत्र के डेमु रहेया गांव की एक महिला ने आज सुबह गुड्स ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी.
बच्चे को छोड़ महिला कूद पड़ी रेलवे ट्रैक पर
स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों के अनुसार महिला अपने बच्चे के साथ लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में बैठ कर किसी से फोन पर बात कर रही थी. उसी दौरान सामने से एक ट्रेन आता देख महिला ने अपने बच्चे को वहीं बैठाकर ट्रेन के सामने कूद पड़ी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों को सौपा जाएगा बच्चा
जानकारी के अनुसार महिला सदर थाना क्षेत्र के रहेया गांव की रहने वाली थी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृत महिला के फोन से उसके परिजनों को महिला के मृत होने की सूचना देते हुए मृतका के बच्चे को स्टेशन प्रबंधक को सौप दिया. मृतका के परिजनों का स्टेशन आने पर बच्चे को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट:विकास तिवारी,लातेहार
Recent Comments