गुमला(GUMLA) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिला मुख्यालय की कई सड़क पूरी तरह से डूब चुकी है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी का मानना है कि जल्द ही इन समस्याओ का समाधान हो जायेगा.
वीआईपी रोड तालाब में तब्दील
राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक जिला के हर गांव में बेहतर सड़क के होने का ना केवल दावा करती है बल्कि प्रत्येक वर्ष इसके नाम पर करोड़ो रूपये खर्च भी करती है, लेकिन इसके बावजूद जो परिस्थिति है वह लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति होगी इस बात की चिंता तो गुमला जिला मुख्यालय का सबसे चर्चित और वीआईपी इलाका डीएसपी रोड को माना जाता है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हल्की बारिश के बाद यहां की सड़कें पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई. जिसके कारण इस रास्ते लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है. बता दें कि स्थानीय लोगों ने इसको लेकर कई बार शिकायत भी की है. वहीं जिला के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ रवि आनंद की मानें तो इन समस्याओं की उन्हें भी जानकारी है. जिसको लेकर वे योजना के तहत काम कर रहे है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या ना हो. उनकी मानें तो सही रूप से जल का निकास ना होने के कारण दिक्कत हो रहा है, जिसे जल्द ठीक करवा लिया जाएगा.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments
Ajit kumar
3 years agoI was resident of DSP road one year ago Really panic situation at DSP Road...main important road Gumla..Administration should pay attention towards the problem.