मशहूर फिल्म निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में तब्बू और अली फज़ल साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'खुफ़िया' रखा गया है जो जल्द ही नेटफलिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म अमर भूषण के जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोवेयर' पर आधारित होगी. इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से दिल्ली में होगी, जिसकी शुरुआत अगले महीने से होगी.
विशाल भारद्वाज इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहते है कि, "मेरी बहुत ही इच्छा थी की मैं एक जासूसी पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म बनाऊं. खुफिया के साथ मेरी यही कोशिश है कि धीमी गति से चल रही खुफिया इंटेलिजेंस और छानबीन वाले कार्यों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके." विशाल भारद्वाज ने इससे पहले मकबूल, हैदर, कमीने, ओमकारा आदि फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में तब्बू और अली फज़ल के अलावा वामिका गाबी और आशीष विद्यार्थी भी नजर आएंगे.
तब्बू और विशाल भारद्वाज की है साथ में तीसरी फिल्म
तब्बू और विशाल भारद्वाज की साथ में ये तीसरी फिल्म है. विशाल भारद्वाज इससे पहले तब्बू के साथ मकबूल और हैदर में साथ काम कर चुके हैं. जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. वहीं अली फज़ल पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम करते नजर आएंगे.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments